article

ऐमजॉन ऐप से आप जल्द कर सकेंगे फ्लाइट बुकिंग, फूड ऑर्डर

ऐमजॉन-ऐप-से-आप-जल्द-कर-सकें

अदिति श्रीवास्तव, बेंगलुरु
ऐमजॉन इंडिया जल्द ही एयरलाइन टिकटों की बिक्री शुरू कर सकती है। वह यूजर्स को फूड ऑर्डर करने का भी ऑप्शन देगी। इस तरह से कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म से यूजर्स को अधिक ट्रांजैक्शन में मदद करने की योजना बनाई है।

दो सूत्रों ने बताया कि कंपनी अभी ट्रैवल पोर्टल क्लियरट्रिप के साथ मिलकर अपने ऐप पर फ्लाइट बुकिंग का ट्रायल कर रही है। ई-कॉमर्स कंपनी के लिए यह बड़ा बदलाव है। वह अब ऑल-इन-वन ऐप बनना चाहती है, जिससे यूजर्स अलग-अलग तरह के सौदे कर सकें। कंपनी की योजना से वाकिफ सूत्र ने बताया कि आगे चलकर वह फूड, कैब और होटल बुकिंग जैसे ऑप्शन भी देगी।

एक सूत्र ने बताया, ‘कंपनी अपने-अपने सेगमेंट के थर्ड पार्टी मार्केट लीडर्स को ऐप्लिकेशन से जोड़ेगी।’ इसे एपीआई इंटीग्रेशन कहा जाता है। इसमें इंटरनेट कंपनियां दूसरी कंपनियों के बैकएंड के साथ अपने इंटरफेस को जोड़ती हैं और वे एक दूसरे के साथ सूचनाएं साझा कर सकती हैं।भारत में ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, ओला, पेटीएम और फोनपे के पास बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है और वे अपने कस्टमर बेस को मोबाइल फोन रिचार्ज से लेकर फ्लाइट टिकट और ग्रॉसरी जैसी सेवाएं देना चाहती हैं। ऐमजॉन के पास 15 करोड़ यूजर्स का कस्टमर बेस है। इनमें से सभी यूजर्स उसके प्लेटफॉर्म से नियमित तौर पर खरीदारी नहीं करते। ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट के मंथली यूनीक कस्टमर्स की संख्या 2-2.5 करोड़ है।

ऐसे सौदे बढ़ाने के लिए पिछले साल ऐमजॉन इंडिया ने सिकोइया कैपिटल के निवेश वाली स्टार्टअप टैपजो को खरीदा था, जो कई ऐप बेस्ड सर्विसेज- उबर, ओला, स्विगी, जोमैटो, बुकमायशो, बिलडेस्क- को एक ऐप पर ऑफर करती है। हालांकि, दोनों ही कंपनियों ने कभी इस डील की पुष्टि नहीं की। ऐमजॉन की थर्ड पार्टी ऐप को इंटीग्रेट करने में शायद टैपजो मदद कर रही है। ई-कॉमर्स कंपनी ने पहले रिचार्ज और बिल पेमेंट्स जैसे फीचर अपने ऐप में जोड़े थे। इस बारे में ईमेल से पूछने पर ऐमजॉन के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी भविष्य की योजनाओं पर प्रतिक्रिया नहीं देती। क्लियरट्रिप ने भी ईटी के सवालों के जवाब नहीं दिए।

काउंटरपॉइंट रिसर्च के रिसर्च डायरेक्टर नील शाह ने कहा, ‘ई-कॉमर्स अब सिर्फ सामान बेचने तक सीमित क्षेत्र नहीं रह गया है। बड़ी संख्या में ग्राहक सेवाओं की मांग कर रहे हैं। ऐमजॉन को यह तो पता है कि वे क्या खरीद रहे हैं, लेकिन उनके ऑफलाइन कंजम्पशन के बारे में उसे जानकारी नहीं है। इस कदम से ऐमजॉन के पास ये डेटा भी आएंगे।’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कंपनी ऐमजॉन पे के साथ इस क्षेत्र में अपनी क्षमता बढ़ा रही है।

पाइए बिज़नस न्यूज़ समाचार(Business News News In Hindi)सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *