article

Amazon के इस प्लान से आप भी घर बैठे कमा सकते हैं लाखों, जानें

amazon-के-इस-प्लान-से-आप-भी-घर-बैठ

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon लोगों को घर बैठे लाखों कमाने का मौका दे रही है। कंपनी ने अपने एक महत्वाकांक्षी B2B सेलिंग बिजनेस प्लान की घोषणा की है। इस प्लान से जुड़कर छोटे मैन्युफैक्चरर्स भी लाखों-करोड़ों रुपये की कमाई कर सकते हैं। इस प्लान की सबसे अच्छी बात यह है कि इससे जुड़ने के बाद से भारतीय छोटे सेलर्स भी अमेरिका, यूरोप और जापान समेत दुनिया के तमाम बाजारों तक पहुंच सकते हैं।

आपको बता दें कि Amazon ने 2015 में ही भारतीय मैन्युफैक्चरर्स के लिए ग्लोबल प्लेटफॉर्म खोल दिया था लेकिन अभी तक उन्हें अपना माल केवल कंज्यूमर्स तक ही बेचने की आजादी थी। कंपनी के इस नए प्लान के तहत अब भारतीय मैन्युफैक्चरर्स या सेलर्स अन्य देशों की कंपनियों या बिजनेस पार्टनर्स को भी अपने सामान बेच पाएंगे। इसकी वजह से उनका कारोबार बढ़कर कई गुना बढ़ सकता है।

Amazon के B2B बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट पीयूष नाहर ने बताया कि नए प्लान से भारतीय निर्यातकों और सेलर्स को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है। यह भारतीय सेलर्स के लिए निर्यात करने एक अच्छा मौका भी है। इस प्लान से उत्पाहदक और निर्यातक दोनों जुड़ सकते हैं। चूंकि Amazon दुनिया के अधिकांश देशों में कारोबार करती है, ऐसे में भारतीय सेलर्स अब आसानी से वहां पहुंच सकते हैं।

नाहर ने आगे बताया कि Amazon के इस प्लान से जुड़ने वालों को फॉर्च्यून 500 कंपनियों के अलावा विदेशों की मीडियम और स्मॉल कंपनियों से भी जुड़ने का मौका मिलने जा रहा है। शुरुआत में Amazon का ग्लोबल प्लान लगभग 2,000 सेलर्स के लिए ही था, जो बढ़कर अब 32,000 सेलर्स हो गया है। ये सेलर्स ग्लोबल कस्टमर्स को अपने 9 करोड़ उत्पाद बेचते हैं।

Amazon के नए प्लान से अब भारतीय सेलर्स की संख्या 3 लाख से अधिक हो जाएगी। नया प्लान वर्तमान सेलर्स के साथ ही उन नए सेलर्स के लिए भी है, जो इससे जुड़कर अपने प्रोडक्ट्स को पूरी दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं।

इस नई योजना से जुड़ने वाले भारतीय कारोबारियों को बड़े ऑर्डर के साथ उस पर डिस्काउंट रेफरल फीस, बिजनेस प्राइस एंड क्वांटिटी डिस्काउंट जैसे कई तरह के लाभ मिलेंगे। पिछले साल पायलट प्रोजेक्ट के अच्छे रिस्पॉन्स के बाद इसे अब पूरे देश में शुरू किया गया है। अभी तक यह सुविधा अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और जापान तक ही सीमित थी, अब भारत भी इससे जुड़ गया है। नाहर ने बताया कि भारतीय सेलर्स बिजनेस ओनली प्राइसिंग और पूरे ब्रांड एंड सपोर्ट के साथ Amazon के इस प्लान से जुड़ सकते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *